उत्तराखंड RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट:- जैसा कि पूरे पूरे देश में भारत सरकार द्वारा अलग-अलग समय पर अनेक प्रकार की योजनाओं का की घोषणा की जाती है ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की नीतियों का संचालन किया जाता है ठीक इसी प्रकार भारत सरकार ने शिक्षा को महत्व देने के लिए राइट टू एजुकेशन एक्ट नियम लॉन्च किया है इस नियम के अंतर्गत पूरे देश में शिक्षा हित के लिए कार्य किया जाएगा तथा RTE नियम के अंतर्गत देश के प्रत्येक राज्य में स्कूलों का चयन किया जाता है ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा भी राइट टू एजुकेशन एक्ट के अंतर्गत लगभग 1430 स्कूलों की लिस्ट तैयार की गई है तो आज हम आपको बताते हैं की Uttarakhand RTE Admission School Pravesh List क्या है
Uttarakhand RTE Admission School Pravesh List का महत्व
भारत सरकार द्वारा लागू किए गए राइट टू एजुकेशन एक्ट नियम के अंतर्गत देश के प्रत्येक राज्य में स्कूलों का चयन करके एक लिस्ट तैयार की जा रही है जिसके अंतर्गत तैयार की गई लिस्ट में स्कूलों का नाम होगा उन सभी स्कूलों में बबच्चे प्रवेश लेकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में उत्तराखंड में भी राइट टू एजुकेशन एक्ट नियम के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों की लिस्ट जारी कर दी गई है उत्तराखंड RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट एक महत्वपूर्ण लिस्ट है क्योंकि इस लिस्ट में लगभग 1430 स्कूलों के नाम दर्ज हैं इन सभी स्कूलों में राज्य के बच्चे प्रवेश लेकर शिक्षा प्रदान कर सकते है और आने वाले भविष्य में अपने जीवन को सफल बना कर देश का नाम रोशन करेंगे इसलिए उत्तराखंड RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट एक महत्वपूर्ण लिस्ट है
यह भी पढ़े: RTE Uttarakhand Admission
उत्तराखंड RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए राइट टू एजुकेशन एक्ट नियम के अंतर्गत देश के सभी बच्चों को शिक्षा का मूल अधिकार प्राप्त करना है क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में गरीब तथा निम्न वर्ग के परिवार से आने वाले बच्चे गरीबी के कारणवश शिक्षा से वंचित रह जाते हैं और उनका भविष्य खराब हो जाता है तो ऐसे मे स्थिति को देखते हुए पूरे देश में भारत सरकार द्वारा राइट टू एजुकेशन एक्ट नियम लागू कर दिया गया है जो देश के प्रत्येक राज्य में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा नीति आयोग स्कूलों की लिस्ट जारी करती है इस प्रकार राइट टू एजुकेशन एक्ट नियम के अंतर्गत Uttarakhand RTE Admission School Pravesh List भी जारी कर दी गई है
- उत्तराखंड सरकार द्वारा लिस्ट जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस नियम के अंतर्गत राज्य के सभी गरीब तथा निम्न वर्ग परिवार के बच्चे भी स्कूल में प्रवेश लेकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं तथा राज्य के गरीब बच्चों का शिक्षा प्रदान करना ही उत्तराखंड RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट का मुख्य उद्देश्य है
मुख्य विशेषताएं उत्तराखंड RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट 2024
लेख का नाम | उत्तराखंड RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट 2024 ऑनलाइन चेक करे |
एक्ट | राइट टू एजुकेशन एक्ट |
शुभारंभ | केंद्र सरकार द्वारा |
राज्य | उत्तराखंड |
उद्देश्य | राज्य के गरीब तथा आर्थिक वर्ग से कमजोर बच्चों को शिक्षा देना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rte121c-ukd.in/ |
Uttarakhand RTE एडमिशन क्या है?
जैसा कि आप सभी जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा राइट टू एजुकेशन एक्ट लॉन्च किया गया है इस एक्ट के अंतर्गत शिक्षा को महत्वपूर्णता दी गई है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य प्रस्तुत किया जाता है इस एक्ट के माध्यम से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है राइट टू एजुकेशन एक्ट के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों को भी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए एक कोटा रखना होता है यह एक्ट देश के सभी राज्यों में संचालित किया जाता है उत्तराखंड सरकार द्वारा भी राइट टू एजुकेशन एक्ट को संचालित करती है जिसके अंतर्गत Uttarakhand RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट भी आता है
- इस लिस्ट में लगभग 1430 स्कूलों के नाम दर्ज हैं केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए इस एक्ट के अंतर्गत गरीब तथा आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है इस प्रकार उत्तराखंड राज्य के ऐसे सभी बच्चे जो गरीबी के कारण शिक्षा प्रदान नहीं कर सकते अब वे सभी बच्चे Uttarakhand RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट में दर्ज स्कूलों में प्रवेश लेकर शिक्षा प्राप्त करके अपने जीवन को सफल बनाकर देश का नाम रोशन करेंगे।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना
जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- स्कूल प्रवेश रशीद
- BPL राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
Uttarakhand RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट के लाभ
- उत्तराखंड राइट टू एजुकेशन एक्ट के अंतर्गत राज्य के चयनित स्कूलों में राज्य के गरीब बच्चे प्रवेश लेकर शिक्षा हासिल करके अपने जीवन को सफल बनाएंगे
- ऐसे में उत्तराखंड राइट टू एजुकेशन एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट के लाभ के माध्यम से राज्य के गरीब बच्चों को सबसे ज्यादा फायदा है
- इस एक्ट के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगा और सभी बच्चे शिक्षा प्रदान करके देश का नाम रोशन करेंगे
- Uttarakhand RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट में लगभग 1430 स्कूल है इन सभी स्कूलों में निशुल बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा
- इस योजना के संचालन से देश के बच्चे शिक्षा के मूल अधिकार को प्राप्त कर सकते है
- राइट टू एजुकेशन एक्ट के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि प्राइवेट स्कूलों में भी बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए 25% सीटें आरक्षित की जाती हैं।
उत्तराखंड RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट ऑनलाइन चेक 2024
- सर्वप्रथम आपको राइट टू एजुकेशन उत्तराखंड की Official RTE Admission School Pravesh List Website पर जाना होगा
- अब आपकी Screen पर Home Page खुलकर आएगा जिस पर आपको Registration Notification for New Student के Option पर Click करना होगा
- अब Next page पर आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे Name, Mobile Number, Email आदि दर्ज कर देना होगा तथा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload करना होगा
- इसके बाद आपको Registered के Option पर Click कर देना होगा
- Registration होने के बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर Registration Number भेज दिया जाएगा
- उस Registration Number के माध्यम से आवेदक को Portal पर Login करना होगा
- Portal पर Login करने के बाद आवेदक को आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा
- इस प्रकार आप राइट टू एजुकेशन उत्तराखंड के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे
Contact Details
Helpline Number | 0135-2781941 |
Address | State Project Office, Nannoor Khera, Tapovan Road, Raipur, Dehradun – 248001. |
spd-ssa-uk@nic.in |
(FAQs)
यदि आप उत्तराखंड राइट टू एजुकेशन एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट 2024 ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं इसके लिए आपको ऊपर की ओर जाकर दी हुई जानकारी को विस्तार से पढ़ना होगा
राइट टू एजुकेशन एक्ट के अंतर्गत देश के प्रत्येक राज्य में RTE एक्ट नियम के अंतर्गत सरकारी तथा प्राइवेट दोनों स्कूलों में निशुल्क बच्चों को शिक्षा दिया जाएगा
उत्तराखंड RTE एडमिशन स्कूल प्रवेश लिस्ट मे लगभग 1430 स्कूलों का नाम में दर्ज