राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आइये जानते है राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Scheme के लाभ, विशेषताएं एवं योजना में पंजीकरण करने के दिशा निर्देश के बारे में

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना:- सीएम वसुंधरा राजे जी द्वारा राज्य में राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का शुभारंभ किया गया जिसके तहत अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों को उचित शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से जिन विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में 12वीं की परीक्षा  60% से ज्यादा अंकों से उत्तीर्ण की है उन विद्यार्थियों को सरकार द्वारा 5000 रूपए की सालाना स्कॉलरशिप आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान की जाएगी। तो आइए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे उद्देश्य, विशेषताएं, जरूरी दस्तावेज, लाभ एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बताएंगे।

Table of Contents

Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Scheme

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का लाभ केवल उन विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा जिनके परिवारों की वार्षिक आय 205000 कम है। राज्य के जिन विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में 12वीं की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की है केवल उन्हीं विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा प्राप्त करने के बाद उच्च शिक्षा संस्थान एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को 5 साल तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी अगर विद्यार्थी 5 साल से पहले ही अपनी पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। जो इच्छुक विद्यार्थी Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो वे जल्द ही इस योजना के अंतर्गत इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: राजस्थान छात्रवृत्ति योजना

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का उद्देश्य

Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana का मुख्य उद्देश्य यही है कि जो विद्यार्थी अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर  एवं पैसों की तंगी होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं ऐसे विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। स्कॉलरशिप द्वारा प्रदान की गई धनराशि से विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी। आज भी अगर देखा जाए तो हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने बच्चों को ढंग से शिक्षा की ओर अग्रसर नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से उन्हें छोटी उम्र में ही काम पर डाल दिया जाता है जिसकी वजह से उनका भविष्य उज्जवल नहीं हो पाता है।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार समय-समय पर देश की युवा पीढ़ी के लिए नई-नई योजनाओं का संचालन करती रहती है जिससे उन्हें अपना भविष्य बनाने के लिए सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनने का हौसला मिले।

Highlight Of Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana

योजना का नामराजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
किसके द्वारा आरंभ की गईमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी द्वारा
योजना का उद्देश्यविद्यार्थियो को आर्थिक सहायता प्रदान करके शिक्षा की ओर अग्रसर करना
योजना का लाभ5000 रुपए की सालाना स्कॉलरशिप
लाभार्थीराजस्थान के विद्यार्थी
योजना की श्रेणीराज्य सरकार
विभागराजस्थान शिक्षा विभाग
आवेदन का प्रकारऑनलाइन आवेदन
आवेदन की तिथिजारी है
आवेदन की अंतिम तिथिअभी घोषित नहीं

उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की आवेदन तिथि आगे बढ़ी

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने गवर्नमेंट, प्राइवेट कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत रेगुलर स्टूडेंट के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की अंतिम बढ़ा दी गई है। अब स्टूडेंट्स 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। स्टूडेंट्स इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय विभाग की वेबसाइट पर डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं किया है तो वे 31 जनवरी से पहले पहले योजना के अंतर्गत आवेदन करा लें क्योंकि उसके बाद इस योजना का लाभ विद्यार्थियों को प्राप्त नहीं हो पाएगा।

अगर किसी स्टूडेंट्स को संबंधित कॉलेज के स्कॉलरशिप पोर्टल पर यह योजना डिस्प्ले नहीं हो रही है तो अपने कॉलेज प्रिंसिपल से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन की प्राेसेस पूरी करवाएं। साथ ही जिन कॉलेजों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अपडेशन नहीं किया है। इसकी प्राेसेस जल्दी करें। निर्धारित तिथि के बाद इसका मौका नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: NMMS Scholarship

Benefits Of Ucch Shiksha Scholarship Scheme

  • इस योजना का लाभ उन विधार्थियो को मिलेगा जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा वरीयता सूची में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किया होगा।
  • जिन विद्यार्थियों के परिवारों की वार्षिक आय 205000 से कम है केवल उन्हीं विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अंतर्गत गरीब विद्यार्थियों को 5000 रुपए की सालाना स्कॉलरशिप की सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की विशेषताएं

  • इस योजना के लिए आवेदन करने की तिथि को राज्य सरकार द्वारा आगे बढ़ा दिया गया है।
  • विद्यार्थियों में 12वीं परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं केवल उन्हीं विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी  को राजस्थान का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप सीधे विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • जो विद्यार्थी पहले से ही किसी और छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं या कर रहे हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए इस योजना को आरंभ किया गया है।
आवेदन के लिए पात्रता
  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थियों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक से पास होना चाहिए।
  • आवेदक का किसी राष्ट्रीय बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये उससे कम होनी चाहिए।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • 10 वी तथा 12 वी पास का प्रमाण पत्र
  • भामाशाह कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana
Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान का पेज खुलेगा
  • इस पेज पर आपको ऑनलाइन स्कालरशिप का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana
Online Scholarship
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया खुल जायेगा।इस नए पेज पर रजिस्ट्रेशन के विकल्प दिखाई देगा।
  • यदि आप SSO पर पहली बार पंजीकरण कर रहे है तो Register बटन पर क्लिक करे
Online Registration
Online Registration
  • यदि आप SSO पर पहले से ही पंजीकृत है तो Login पर क्लिक करे।
Login Form
Login Form
  • रजिस्टर के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको भामाशाह आईडी ,आधार कार्ड ,फेसबुक अकॉउंट ,गूगल अकॉउंट आदि में से किसी एक को चुनना होगा
  • ओर चुने हुए विकल्प का आईडी नंबर दर्ज करे ओर ‘आगे जाये ‘ के विकल्प पर क्लिक करे।
  • फिर आपको उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर आदि भर दे।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे। इस तरह आप योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

Application Form
Application Form
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालना है।
  • इसके पश्चात आपको अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर और उसके साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच कर कर सबमिट करना है।
  • ध्यान रखिए कि यह आवेदन फॉर्म आपको अंतिम दिनांक से पहले ही सबमिट करना है।

स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए एसएसओ प्रोफाइल अपडेट करें 

छात्रों को अपनी स्कॉलरशिप प्रोफाइल रजिस्टर करने से पहले अपना SSO I’d प्रोफाइल अपडेट करना अनिवार्य है। इसमें छात्रों को अपना डेट ऑफ बर्थ, मोबाईल नम्बर, जनआधार आईडी, आधार नम्बर आदि सूचना आवश्यक रूप से दर्ज करनी है।अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो अपनी स्कॉलरशिप प्रोफाइल रजिस्टर नहीं कर पाएंगे। एसएसओ आईडी एवं छात्रवृति प्रोफाइल विद्यार्थियों को केवल एक बार ही तैयार करनी होगी, इसके आधार पर ही छात्रों द्वारा आने वाले वर्षों में छात्रवृति अथवा एसएसओ पोर्टल के माध्यम से संचालित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के लिए आवेदन कर पाएंगे।

एसएसओ प्रोफाइल अपडेट करने कि प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना है।
Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana
SSO Profile Update
  • इसके बाद आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल कर आएगी।
  • आपको इस प्रोफाइल में सभी जानकारी जैसे कि जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर, जन आधार आईडी, आधार नंबर आदि अपडेट करना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप एसएसओ प्रोफाइल अपडेट कर पाएंगे।

स्कॉलरशिप स्वीकृति प्रक्रिया

  • विद्यार्थी द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का फॉर्म संस्था प्रधान को जमा किया जाएगा।
  • संस्था प्रधान ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में विद्यार्थियों द्वारा दर्ज की गई जानकारी तथा दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे।
  • इसके पश्चात आवेदन पत्र को जिले के नोडल अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में फॉरवर्ड किया जाएगा।
  • यदि ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई कमी पाई जाती है तो इस स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी विद्यार्थी की होगी।

सर्कुलर डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सर्कुलर के सेक्शन में जाना है।
Circulars Download
Circulars Download
  • इसके बाद आपको सर्कुलर की सूची में से अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने सर्कुलर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप सर्कुलर डाउनलोड कर पाएंगे।

आय घोषणा पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको इनकम सर्टिफिकेट फॉर्मेट के विकल्प पर क्लिक करना है।
Income Certificate
Income Certificate
  • अब आपके सामने आय घोषणा पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा।
  • आप को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करेंगे आय का घोषणा पत्र आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

एफिडेविट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Afidavite Download
Afidavite Download
  • अब आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में एफिडेविट खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आप को डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • एफिडेविट आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
फीडबैक देने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की अधिकारिक वेबसाइट  पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको फीडबैक फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना है।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप फीडबैक दे पाएंगे।
महाविद्यालयों के लिए दिशा निर्देश
  • वित्तीय वर्ष 2020-21 महाविद्यालय में खुले हैं उन्हें पंजीकरण एवं महाविद्यालय में संचालित कोर्स की मेपिंग करना अनिवार्य है।
  • महाविद्यालय जिन्होंने संचालित कोर्स अपन चित्र नहीं करवाया है उन्हें आवश्यक रूप से पंजीकरण करवाना होगा।
  • बिना पंजीकरण के कोई भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
  • महाविद्यालय में संचालित कोर्स और एप्लीकेशन से संबंधित विश्वविद्यालय में अनुमोदन करवाना अनिवार्य है।
Important Downloads
Helpline Number
  • Contact Number- 01412706106
  • Email Id- dce.egov@gmail.com

Leave a Comment