हमारे देश के प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) को आरंभ किया गया है। इस योजना के तहत हमारे देश के किसानों को उनके खेतों की सिंचाई के लिए उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना की शुरुआत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे के आवेदन की प्रक्रिया, लाभ , उद्देश्य , पात्रता आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज आदि Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana 2024 की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।
Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana
जैसे कि हम सब जानते हैं कि खेतों को सिंचाई के लिए अधिक पानी की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर फसलों को अच्छे से पानी नहीं मिल पाता है तो किसानों की खेती खराब हो जाती है इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए हमारे देश के प्रिय प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आरंभ की गई है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को उपकरणों की खरीद के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी ताकि वह इन उपकरणों से अच्छे से सिंचाई कर पाए और उनकी खेती कभी खराब नहीं हो। इस योजना के तहत हेल्प ग्रुप, ट्रस्ट, सहकारी समिति, इनकॉरपोरेटेड कंपनियां, उत्पादक कृषको के समूह के सदस्यों और अन्य पात्रता प्राप्त संस्थानों के सदस्यों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Kusum Yojana- कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन
स्प्रिंकलर एवं प्लांट लगाने के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन
उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में उदयपुर जिले के किसान स्प्रिंकलर एवं प्लांट लगाने के लिए 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उप निदेशक डॉ केएन सिंह द्वारा बताया गया कि Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 70% और अन्य किसानों को ड्रिप प्लांट लगाने पर 50% अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को 15 सितंबर तक आवेदन पत्र तैयार कर अपने सभी दस्तावेजों के साथ ईमित्र के माध्यम से राज्य किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी
हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसानों को उपकरण खरीद के लिए सब्सिडी मुहैया कराने हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत खेतों की सिंचाई के निय अधिक पानी की व्यवस्था प्रदान की जाएगी ताकि फसलों को पानी मिल सके और किसानों की खेती खराब ना हो। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी के लिए कमान क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन मंत्रालय द्वारा वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी। वित्तीय सहायता का उपयोग कर इस योजना के तहत हर खेत को पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे किसानों को पानी की किल्लत के कारण होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य (Objective)
Krishi Sinchai Yojana (PMKSY) का मुख्य उद्देश्य है कि खेती की सिंचाई के लिए उपकरण खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाए ताकि उचित मात्रा में पानी नहीं मिलने पर जो खेती खराब होती है और किसानों को नुकसान होता है वह इस नुकसान से बचें। इस योजना का मुख्य लक्ष्य है कि देश के हर खेत तक पानी पहुंचाया जाए ताकि सूखे के आवेग से होने वाले नुकसान पर रोक लगाई जाए और उपलब्ध उपकरणों का कुशल उपयोग किया जाए जिससे किसान के आय में वृद्धि हो और वह अपना जीवन अच्छे से यापन करें।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के मुख्य तथ्य (Overview)
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2024 |
किसके द्वारा लांच की गई | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
आरंभ तिथि | 2015 |
लाभार्थी | देश के किसान |
उद्देश्य | सिंचाई के लिए उपकरण उपलब्ध करवाना |
लाभ | उपकरणों खरीद के लिए सब्सिडी प्रदान करना |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का बजट
जैसे कि आप सभी जानते हैं सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाती है। एवं 22 दिसंबर 2020 को हुई वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 1706 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित कर दिया गया है। इस बजट में मध्य प्रदेश का 682 करोड़ रुपए का शेयर है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलें जैसे मंडला डिंडोरी शहडोल उमरिया एवं सिंगरौली को शामिल किया गया है इन जिलों में सरकार द्वारा बोरवेल का निर्माण करवाया जाएगा ताकि किसान आसानी से सिंचाई कर सकें।
PM Krishi Sinchai Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने हेतु शुरू किया गया है
- इस योजना को आरंभ करने का मुख्य लक्ष्य है कि किसानों की आय में वृद्धि हो तथा उन्हें विभिन्न लाभ पहुंचाया जाए
- इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों को सिंचाई करने के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
- पानी की सुविधा के लिए सरकार द्वारा विभिन्न शोधों का निर्माण किया जाएगा जैसे जल संचयन भूजल विकास आदि
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ केवल वही किसान उठा सकते हैं जिनके पास खुद की खेती और जल का स्रोत मौजूद हो।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है
- ना केवल सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी इसके अलावा भी ड्रिप सिंचाई स्प्रिंकलर सिंचाई को बढ़ावा दिया जाएगा
- इस योजना के माध्यम से पैदावार में बढ़ोतरी प्राप्त होगी
- इस योजना के अंतर्गत सच्चाई के उपकरणों के लिए सरकार द्वारा 80% से 90% तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा
- कृषि सिंचाई योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को अपने सिंचाई के लिए उचित मात्रा में पानी उपलब्ध कराना
- इस योजना का लाभ किसानों को प्रदान किया जाएगा जिनके पास खुद की कृषि योग्य भूमि होगी
- इसके साथ साथ सेल्फी किसान भी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ उठा सकते हैं
यह भी पढ़े: Kisan Tractor Yojana ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ
- इस योजना के तहत किसानों को खेती की सिंचाई के लिए उपकरण खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- कृषि योग्य जमीन को इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा।
- इसका लाभ देश के उन किसानों को पहुंचाया जाएगा जिनके खुद के कृषि योग्य भूमि है।
- इस योजना के तहत कृषि में विस्तार होगा उत्पादकता में वृद्धि होगी और अर्थव्यवस्था का पूर्ण विकास होगा।
- केंद्र सरकार द्वारा 75% अनुदान दिया जाएगा और बाकी का 25% राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
- नए उपकरणों के इस्तेमाल से 50% पानी की बचत हो पाएगी और 40% कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी एवं उपज के गुणवत्ता में तेजी आएगी
- इस योजना के के तहत सरकार द्वारा 2000 करोड़ खर्च किया जाएगा और अगले वित्तीय वर्ष में 3000 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।
आवेदन के लिए पात्रता
- आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होनी अनिवार्य है
- इस योजना में सेल्फ हेल्प ग्रुप, ट्रस्ट, सहकारी समिति, इनकॉरपोरेटेड कंपनियां, उत्पादक कृषकों के समूह के सदस्य पंजीकरण करवा सकते हैं।
- इस योजना का लाभ वह किसान भी उठा सकते हैं जो पिछले 7 वर्षों से लीज एग्रीमेंट के तहत उस भूमि पर खेती कर रहे हैं।
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जमीन के कागजात
- भूमि का लीस एग्रीमेंट
- भूमि की जमाबंदी नकल
(PMKSY) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन (Registration Process)
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के आधिकारिक पोर्टल को लांच कर दिया गया है। इस पोर्टल पर आप योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और इस योजना में आवेदन राज्य सरकार अपने अपने प्रदेश के कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर करवा सकते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और इस योजना में आवेदन के पात्र हैं तो आपको अपने राज्य के कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करवाना होगा।