केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना को 9 मई 2015 में आरंभ किया गया था। इस योजना के तहत देश के नागरिकों को पॉलिसी का लाभ पहुंचाया जाएगा। इस योजना को जीवन बीमा निगम और अन्य निजी बीमा कंपनियों द्वारा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक के माध्यम से देश के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे के उद्देश्य लाभ पात्रता दस्तावेज तथा आवेदन की प्रक्रिया प्रदान करने जा रहे हैं कृपया इस लेख को विस्तार से पढ़ें
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत पॉलिसी प्लान लेने के लिए नागरिक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है। यह भारत सरकार द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के लिए। इस योजना के तहत पॉलिसी धारक के बच्चों को भविष्य में आगे चलकर अच्छे खासे पैसे भी प्रदान किए जाएंगे ताकि उनका जीवन उज्जवल बने। अगर आप भी Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसमें आवेदन करवाना होगा। इस योजना में निवेश के बाद अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
पहली बार Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima की प्रीमियम दरों में किया गया संशोधन
31 मई सन् 2022 मंगलवार के दिन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पहली बार प्रीमियम की दरों में संशोधन किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के लंबे समय से प्रतिकूल दावों के अनुभव को मद्देनजर रखते हुए प्रीमियम की दरों में संशोधन किया गया है। संशोधन की गई प्रीमियम दर के हिसाब से अब लाभार्थियों को इस योजना के 1.25 प्रतिदिन प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस हिसाब से अब प्रतिमाह प्रीमियम की राशि ₹330 से बढ़कर ₹436 हो गई है। देश के नागरिकों के लिए Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana को सन् 2015 में शुरू किया गया था। पिछले 7 सालों में इस योजना के तहत प्रीमियम दरों में किसी भी प्रकार का कोई संशोधन नहीं किया गया था। सक्रिय ग्राहकों की संख्या 31 मार्च 2022 तक इस योजना के तहत 6.4 करोड़ थी।
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana In Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
योजना का उद्देश्य | बीमा कबर प्रदान करना |
योजना का लाभ | गरीब लोगों के बच्चों का भविष्य सुधारना |
बीमा राशि | 2 लाख रुपये |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2024 में प्राप्त हुए मृत्यु दावे
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत देश के बीमित व्यक्तियों के परिवारों को पॉलिसी धारक की मृत्यु पर ₹200000 की बीमा राशि मुहैया कराई जाती है। यदि देखा जाए तो वर्ष 2020-21 मैं जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत लगभग 2,34,905 मृत्यु दावे प्राप्त हुए हैं। एवं इन मृत्यु दावल के परिवारों को लगभग 4698.10 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। बीते 5 वर्षों में से इस योजना के अंतर्गत यह भुगतान एक सर्वजनिक भुगतान है।
- सूत्रों के अनुसार 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना के अंतर्गत 2,50,351 मृत्यु दावे प्राप्त हुए हैं।
- इन दोनों में से लगभग 13100 दावे खारिज कर दिए गए हैं और अन्य 2346 दावों पर विचार किया जा रहा है।
PMJJBY के अंतर्गत पिछले 5 वर्ष के मृत्यु दवे
सन | कुल मृत्यु दावे | वितरित राशि |
2016-17 | 59,118 | 1,182.36 करोड़ रुपए |
2017-18 | 89,708 | 1,794.16 करोड़ रुपए |
2018-19 | 1,35,212 | 2,704.24 करोड़ रुपए |
2019-20 | 1,78,189 | 3563,78 करोड़ रुपए |
2020-21 | 2,34,905 | 4698.10 करोड़ रुपए |
2 लाख रुपये का क्लेम कोविड-19 मृतक परिवार के लिए
जैसे कि आप सभी जानते हैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत कार्यकर्ता की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिवार को कवरेज प्रदान करती है। अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत कोरोना वायरस महामारी के कारण होने वाली कार्यकर्ता की मृत्यु पर उसके परिवार को 2 लाख रुपये तक का बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। परंतु व्यक्ति तभी ही इस योजना का लाभ उठा सकता है जब उसने 2020-21 मैं इस पॉलिसी को खरीदा हो। इस राशि के माध्यम से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उन्हें अपने खर्चों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता ना पड़े और वह आत्मनिर्भर व सशक्त बने।
1134 करोड़ रुपये का डेथ क्लेम भुगतान
जैसे कि हम सब जानते हैं 2020 से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक काफी लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं। इस योजना के अंतर्गत ज्यादातर पंजीकृत लोगों की मृत्यु की वजह से सरकार को डेथ क्लेम का भुगतान करना पड़ा है। वर्ष 2020 से लेकर वर्ष 2021 तक सरकार द्वारा लगभग 1134 करोड़ रुपए का डेथ क्लेम भुगतान किया गया है। ऐसे में सरकार को भी काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इस महामारी के कारण टर्म लाइफ इंश्योरेंस में काफी इजाफा हुआ है। इस वर्ष जितने भी डेथ क्लेम हुए हैं उसमें से 50% केवल कोरोना के कारण ही हुए हैं
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत जोखिम कवर लागू
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को पात्रता को देखना आवश्यक है। यदि आप इस योजना के अंतर्गत पहले से ही पंजीकृत हैं तो आपको दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष आपके बैंक खाते से प्रीमियम राशि काट ली जाएगी। जो भी इस योजना के अंतर्गत नए लाभार्थी हैं वह 45 दिन के भीतर ही क्लेम नहीं कर सकते। क्लेम करने के लिए उन्हें 45 दिन की अवधि के पूरे होने का इंतजार करना होगा। किसी भी कंपनी द्वारा 45 दिनों में निपटान नहीं किया जाता है परंतु आवेदक की मृत्यु की स्थिति में भुगतान करना किसी भी कंपनी द्वारा अनिवार्य हो जाता है
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य
जैसे कि हम सब जानते हैं कि हमारे देश में अब भी काफी सारे गरीब परिवार ऐसे हैं जिनके कार्यकर्ता की मृत्यु हो जाए तो उनको सामाजिक सुरक्षा नहीं प्राप्त होगी इससे उनके प्रत्येक दिन के जरूरी खर्चे भी रुक जाएंगे इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana को आरंभ किया गया है इस योजना के तहत सरकार द्वारा पॉलिसी धारक के परिवार उसकी मृत्यु के बाद 2 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी जिससे वह अपना जीवन अच्छे से यापन कर सके और अपने प्रत्येक दिन के खर्चे के लिए किसी दूसरे पर निर्भर ना रहें।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
योजना के तहत मिलने वाली प्रीमियम धनराशि
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत हर साल पॉलिसी धारक के द्वारा 330 रुपए प्रीमियम में जमा किए जाएंगे। जो हर साल मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते में डेबिट हो जाएंगे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कवर उसी वर्ष के 1 जून से शुरू होगा और अगले वर्ष के 31 मई तक खत्म होगा और आपको बता दें कि बीमा खरीदने के लिए मेडिकल जांच की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- एलआईसी/बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम- 286/- रुपए
- बीसी माइक्रो कॉरपोरेट एजेंट के व्यय की प्रतिपूर्ति- 30/- रुपए
- भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क की प्रतिपूर्ति- 11/- रुपए
- कुल प्रीमियम (Total Premium)- 330/- रुपए
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लाभ
- इस योजना के तहत पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिवार को 2 लाख रुपए कि धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत वार्षिक किश्त प्रत्येक वार्षिक कवरेज अवधि के दौरान 31 मई से पहले भुगतान किया जाएगा।
- उस प्रत्येक तारीख से पहले अगर किस्त जमा नहीं हुई तो पॉलिसी का नवीनीकरण पूरे वार्षिक प्रीमियम का एक मुक्त भुगतान अपने अच्छे स्वास्थ्य की स्वघोषणा पत्र के साथ जमा करने के द्वारा कराया जाएगा।
- इस बीमा को खरीदने के लिए आपको किसी भी मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विशेषताएं
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है
- इस योजना को हर साल रिन्यू करवाने की आवश्यकता पड़ती है
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई है
- एंनरोल करवाने के 45 दिन तक क्लेम नहीं कर सकते, 45 दिन बाद आप क्लेम फाइल कर सकते हैं।
आवेदन के लिए पात्रता
- आवेदन के लिए नागरिक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- इस पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी धारक को प्रतिवर्ष 330 रुपए के प्रीमियम भुगतान करना होगा।
- आवेदक का बैंक का अकाउंट होना अनिवार्य है
- पॉलिसी धारक को हर साल 31 मई या उससे पहले ऑटो डेबिट के समय बैंक खाते में जरूरी बैलेंस बनाए रखना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन (Registration Process)
- देश के जो इच्छुक लाभार्थी जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करवाना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है।
- सर्वप्रथम आपको जन सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको PMJJBY Application Form PDF डाउनलोड करना है।
- फार्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इस फोन में पूछी गए सभी जानकारी को दर्ज करना है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको इस फॉर्म को उस बैंक में जमा करवाना है जहां आपका बचत खाता खुला हो।
- योजना में शामिल होने के एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि के ऑटो डेबिट जमा करें। सहमति दस्तावेज को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्र करें।
- आवेदन पत्र की सहमति से घोषणा फॉर्म नीचे दिए गए लिंक पर विभिन्न भाषा में अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना क्लेम करने की प्रक्रिया
- यदि किसी व्यक्ति ने बीमा करवाया है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद नॉमिनी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत क्लेम कर सकते हैं
- सबसे पहले पॉलिसी धारक के नॉमिनी को बैंक से संपर्क करना होगा।
- फिर नॉमिनी को बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद लेनी होगी।
- उसके बाद नॉमिनी का क्लेम फॉर्म डिस्चार्ज रसीद फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र और कैंसिल चेक के फोटोग्राफ जमा करने होंगे
स्टेट वाइज़ टोल फ्री नंबर
- सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Contact के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- यहां आपको स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर पीडीएफ दिखेगा।
- आपको इस पीडीएफ को डाउनलोड करना है।
Helpline Number
- Toll Free Number- 18001801111, 1800110001