National Internship Portal:- आज के समय में भी बेरोजगारी बहुत आम है जिसके कारण वश देश भर के नागरिक अपनी जरूरत को पूरा नहीं कर पाते हैं। बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचारित की जाती है। जिससे नागरिकों को प्रशिक्षण से लेकर नौकरी उपलब्ध करवाई जाती है। आज हम आपको केंद्र सरकार द्वारा launch की गई ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम National Internship Portal है। इस portal के माध्यम से युवाओं को private एवं सरकारी कंपनियों में internship के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल 2024 का पूरा ब्योरा प्रदान करेंगे। आप हमारे इस लेख को पढ़कर इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे।
Overview of National Internship Portal
नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल को भारत सरकार द्वारा launch किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को सरकारी एवं प्राइवेट कंपनी में internship करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिससे कि उनको नौकरी करने के लिए अनुभव की प्राप्ति हो सके। इस पोर्टल को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा लांच किया गया है। National Internship Portal के अंतर्गत internship के विभिन्न अवसर युवाओं को उपलब्ध करवाए जाएंगे। युवा अपनी योग्यता के अनुसार इस portal के माध्यम से इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इसके अलावा युवाओं द्वारा semester break में भी internship की प्राप्ति की जा सकेगी। अब छात्रों को इंटर्नशिप की प्राप्ति करने के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि केंद्र सरकार उनको इस पोर्टल के माध्यम से internship करने का अवसर प्रदान करेगी।
यह भी पढ़े: नई शिक्षा नीति
नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल का उद्देश्य
- National Internship Portal का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।
- अब छात्रों को internship की प्राप्ति करने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- राज्य सरकार के माध्यम से नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल launch किया गया है।
- इस पोर्टल पर छात्रों द्वारा अपना पंजीकरण करके internship की प्राप्ति की जा सकेगी।
- इस पोर्टल के संचालन से युवा अपनी स्किल को develop कर सकेंगे।
- जिससे कि उनको आने वाले समय में नौकरी की प्राप्ति करने में भी सहायता प्राप्त होगी।
Key Highlights Of Overview of National Internship Portal
योजना का नाम | नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल |
किसने आरंभ की | अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद |
लाभार्थी | देश के छात्र |
उद्देश्य | इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल वेबसाइट |
साल | 2024 |
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि
यह भी पढ़े: Digital India Internship Scheme
National Internship Portal के लाभ तथा विशेषताएं
- नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा launch किया गया है।
- इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षित युवा एवं छात्र इंटर्नशिप की प्राप्ति कर सकेंगे।
- यह इंटर्नशिप सरकारी एवं private कंपनी में प्रदान की जाएगी।
- छात्रों द्वारा अपनी फील्ड से संबंधित कंपनियों में apply किया जा सकेगा।
- इस पोर्टल पर करीब 75000 नियुक्ति है।
- अब तक 25 लाख internship की के अवसर इस पोर्टल पर पोस्ट की जा चुकी है।
- इस पोर्टल के माध्यम से देश के शिक्षित युवा घर बैठे इंटर्नशिप की प्राप्ति कर सकेंगे।
- अब छात्रों को internship की प्राप्ति करने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- छात्रों को इंटर्नशिप पर stipend भी प्रदान किया जाएगा।
- नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल पर कंपनी द्वारा इंटर्नशिप की अवधि, इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाला पैसा, आवेदन की अंतिम तिथि, योग्यता, स्टाइपेंड एवं सिलेक्शन से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़े: PM Shri Schools List
National Internship Portal की पात्रता
- छात्र भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- शिक्षित युवा एवं छात्र इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- छात्र द्वारा न्यूनतम दसवीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
National Internship Portal पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल के आधिकारिक National Internship वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
- Name
- Contact number
- Enrollment number
- Aadhar number
- Password
- Security question
- Security answer
- Gender
- Category
- Last passed code
- Academic percentage
- इसके बाद आपको register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे।
National Internship Portal पर लोगिन करने की प्रक्रिया
- पोर्टल पर लोगिन करने के लिए आपको होम पेज पर उपल्ब login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको यूजर टाइप का चयन करना होगा।
- अब आपको अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।
संपर्क विवरण
- Helpline number- 011-29581423
- Email- internship@aicte-india.org
FAQs
नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल को केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के शिक्षक युवा इंटर्नशिप की प्राप्ति कर सकते हैं।
नहीं पोर्टल पर ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण नहीं किया जा सकता। नागरिक सीएससी केंद्र पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
नहीं इस पोर्टल के माध्यम से केवल सरकारी कंपनियों में इंटर्नशिप नहीं प्रदान की जाएगी। सरकारी एवं प्राइवेट दोनों कंपनी में इस पोर्टल के माध्यम से इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।
कोई भी समस्या आने की स्थिति में विभाग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अपनी समस्या ऑनलाइन भी दर्ज करवाई जा सकती है।