MP Rabi Uparjan 2024: रबी ई-उपार्जन ऑनलाइन किसान पंजीकरण ऐसे करे

वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो भारत पूर्ण रूप से कृषि क्षेत्र पर ही आधारित माना जाता है और शायद यही कारण है कि भारत को कृषि प्रधान देश भी कहते हैं क्योंकि यदि यहां पर किसान ना हो तो अनाजों की उपज नहीं हो सकेगी जिस कारण से फसलों का ना होना सीधे तौर पर खानपान की व्यवस्था पर असर डालता है ऐसे में देश में जितने भी राज्य हैं वहां की राज्य सरकारों के द्वारा किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी ई उपार्जन पोर्टल के माध्यम से MP Rabi Uparjan किसान पंजीकरण कराने की सुविधा भी प्रदान की है जिसके माध्यम से अब राज्य के सभी किसान आसानी से अपना पंजीकरण कर सकेंगे और राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का भी लाभ ले सकेंगे।

MP Rabi Uparjan 2024

किसानों के हित के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एमपी रबी उपार्जन के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की शुरुआत की है इसके माध्यम से अब रबी सीजन में होने वाली जितनी भी फसलें हैं वह किसान सरकार के माध्यम से आसानी से तय समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे ऐसे में इस Online के माध्यम से अब घर बैठे ही किसान अपना Registration करके फसलों की भुगतान जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने संबंधित विभाग के द्वारा MP Rabi Uparjan 2024 Kisan Registration की तिथि 1 फरवरी 2023 निश्चित किया है जो कि 25 फरवरी 2023 तक पंजीकरण की व्यवस्था चलेगी और पहले यही व्यवस्था किसानों को कृषि उपज मंडी के माध्यम से करनी होती थी जिसके लिए उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

MP Rabi E Uparjan का उद्देश्य

मध्य प्रदेश राज्य में किसानों को एक बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए MP Rabi Uparjan की शुरूआत की गई जिसके माध्यम से किसान अब Online पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी कर सकेंगे जो कि पहले कृषि मंडल मंडी के द्वारा Online Registration होता था इससे बहुत से किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और कभी कभी तो ऐसा हुआ कि किसानों को अपनी फसल समर्थन मूल्य से भी कम कीमत पर बेचना पड़ जाता था परंतु सरकार ने इन परिस्थितियों को देखकर एमपी ई उपार्जन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत की जिससे अब घर बैठे किसान आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और उन्हें उनकी फसलों का समर्थन मूल्य प्राप्त हो सकेगा।

Key Highlights of MP Rabi Uparjan 2024

लेख रबी ई-उपार्जन ऑनलाइन किसान पंजीकरण ऐसे करे
योजनाMP Uparjan Portal 2024
संचालनमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ती एवं उपभोक्ता संरक्षण,मध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी किसान जो रबी की फसल की खेती करते है
उद्देश्यकिसानों को उनकी रबी की फसल का समर्थन मूल्य प्रदान करना
आवेदन तिथि1 February 2023
आवेदन अंतिम तिथि25 February 2023

मध्य प्रदेश रबी ई उपार्जन पोर्टल का लाभ

  • मध्य प्रदेश रबी ई उपार्जन पोर्टल पर राज्य के सभी किसान आसानी से घर बैठे ही अपना Computer या Mobile के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।
  • राज्य के सभी किसान जो इस योजना से जुड़ेंगे उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • Madhya Pradesh E-Uparjan Portal 2024 के अंतर्गत अब किसान को पंजीकरण करने में कोई समस्या नहीं होगी।
  • इस Online के द्वारा लोगों का समय भी बचेगा।
  • किसानों को उनकी फसल का तय समर्थन मूल्य प्रदान किया जाएगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

यह भी पढ़े: MP Kharif Uparjan 

रबी ई उपार्जन पोर्टल हेतु पात्रता
  • MP Rabi E Uparjan Portal का लाभ लेने के लिए किसान को मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • इस Portal के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए किसान के पास Aadhaar Card और Samagra ID विशेष रूप से होनी चाहिए।
  • Online पंजीकरण करने हेतु किसान के पास खुद का Bank Account होना चाहिए जोकि Aadhaar Card से Link हो।
  • मध्य प्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल पर Registration के लिए Mobile Number होना चाहिए जोकि आधार कार्ड से Link हो।
मध्य प्रदेश रबी ई उपार्जन पोर्टल हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Domicile Certificate
  • Income Certificate
  • Bank Account Details
  • Samagra ID
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number

मध्य प्रदेश रबी ई उपार्जन पोर्टल पर Online Registration प्रक्रिया

  • यदि आप मध्य प्रदेश के किसान हैं और आप MP Rabi Uparjan के अंतर्गत किसान पंजीकरण करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले MP E Uparjan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
MP Rabi Uparjan
MP Rabi Uparjan
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा
  • जहां पर आपको  रबी 2023 का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
MP Rabi Uparjan
Kisan Registration
  • जहां पर आपके सामने एक नया Page खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको किसान पंजीयन/आवेदन सर्च का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक Registration Form खुलकर आ जाएगा जिसके अंतर्गत आपको पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज कर देना होगा जैसे Name,Aadhaar Card,Mobile Number,Samagra ID आदि।
  • और अंत में आपको नीचे की तरफ Submit का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • इस तरह से आपका आसानी से MP Rabi Uparjan के अंतर्गत पंजीकृत हो जाएंगे।

MP Rabi Uparjan के अंतर्गत किसान की जानकारी

  • सबसे पहले आपको MP Rabi Uparjan की Official Website पर Visit करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको Menu का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • अब आपके सामने कई प्रकार के विकल्प खुल जाएंगे जिसमें आपको किसान की जानकारी के Option पर Click कर देना होगा।
Farmer Information
Farmer Information
  • अब आपके सामने एक प्रकार का Login Page खुलकर आएगा जिसमें आपको अपने जिले का Selection करना होगा उसके बाद किसान पंजीकरण संख्या/समग्र आईडी को दर्ज करना होगा।
  • और फिर आपको दिए गए Captcha Code को दर्ज कर देना होगा।
  • और अंत में दिए गए किसान सर्च करें के Option पर Click कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आपको किसान की जानकारी से संबंधित सभी प्रकार का विवरण प्रदर्शित कर दिया जाएगा।

एमपी रबी उपार्जन के अंतर्गत भुगतान जानकारी

  • सबसे पहले आपको एमपी रबी उपार्जन की Official Website पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर Menu का Option दिया होगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के विकल्प खुलकर आ जाएंगे जिसमें आपको भुगतान की जानकारी के Option पर Click कर देना होगा।
Bhugtan Information
Bhugtan Information
  • अब उसके बाद आपके सामने Login Page खुलकर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको किसान कोड को दर्ज करना होगा फिर आपको दिए गए Captcha Code को भी दर्ज कर देना होगा।
  • और अंत में दिए गए भुगतान जानकारी को देखें के Option पर Click कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने भुगतान की जानकारी से संबंधित सभी प्रकार का विवरण प्रदर्शित कर दिया जाएगा।
MP Rabi Uparjan के अंतर्गत किसान भुगतान समस्या देखना
  • सबसे पहले आपको एमपी रबी उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइटर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर Menu का Option दिया होगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने किसान भुगतान समस्या का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
MP Rabi Uparjan
MP Rabi Uparjan
  • अब आपके सामने एक प्रकार का Login Page खुलकर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको सबसे पहले टिकट का प्रकार चुनना होगा उसके बाद आपको सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा जैसे
    • वर्ष/Yearफसल का प्रकार
    • फसल/Fasalजिला/District
    • मोबाइल नंबर/Mobile Number
    • किसान समग्र नंबर/Samagra Number
    • सफल भुगतान का कार
    • खाता क्रमांक/Account NumberIFSC Code
    • नाम (बैंक में)/Nameकिसान कोड/Kisan Code
    • अपनी समस्या बताएं
    • OTP
  • उसके बाद Captcha Code को दर्ज करें
  • और अंत में दिए गए सुरक्षित करें के Option पर Click कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने किसान भुगतान समस्या की जानकारी से संबंधित सभी प्रकार का विवरण प्रदर्शित कर दिया जाएगा।
एमपी रबी उपार्जन से संबंधित Contact Details
AddressBlock-1,3rd Floor,Paryavas Bhavan, Jail Road, Bhopal:462011
Phone Number91-755-2768590
Fax Number91-755-2677847
Emailmpscsc@bsnl.in
एमपी रबी उपार्जन से संबंधित कुछ सवाल जवाब
MP Rabi Uparjan Portal का संचालन को किस विभाग के द्वारा किया जाता है?

खाद्य, नागरिक आपूर्ती एवं उपभोक्ता संरक्षण,मध्य प्रदेश सरकार

MP Rabi Uparjan का उद्देश्य क्या है?

किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य प्रदान करना

एमपी रबी उपार्जन का लाभार्थी कौन है?

राज्य के सभी रबी की फसल की खेती करने वाले किसान

एमपी रबी उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://mpeuparjan.nic.in/

Leave a Comment