देश के वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा केंद्रीय बजट के दौरान देश के छोटे दुकानदार कारोबारी व व्यापारी को पेंशन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना को 31 मई 2019 में आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के उन छोटे व्यापारियों को शामिल किया जाएगा जिन का वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए तक है। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना 2023 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे इस Karam Yogi Mandhan Yojana का उद्देश्य क्या है, पात्रता क्या है, जरूरी दस्तावेज कौन से हैं तथा इसमें आवेदन की प्रक्रिया क्या है। आपसे निवेदन है कि हमारे इस लेख को विस्तार से पढ़ें।
PM Karam Yogi Mandhan Yojana
इस योजना के अंतर्गत देश के छोटे कारोबारी तथा व्यापारियों को शामिल किया जाएगा। आवेदन करवाने के लिए व्यापारियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि किसी लाभार्थी की उम्र 60 साल की है तो उसे 3000 रुपये की धनराशि पेंशन के रूप में हर महीने प्रदान की जाएगी। 18 वर्ष की उम्र वाले व्यापारियों को 55 रुपये का प्रीमियम हर महीने प्रदान करना होगा तथा 40 वर्ष की उम्र वालों को अधिकतम 200 रुपये का प्रीमियम हर महीने प्रदान करना होगा। प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के अंतर्गत आवेदन का काम 3.2 लाख जन सेवा केंद्र को सौंपा गया है। इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम को एक नोडल एजेंसी के तहत चुना गया है।
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का उद्देश्य
जैसे कि हम सब जानते हैं छोटे कारोबारी व दुकानदार व्यवस्था में अपनी दुकान सही से चला नहीं पाते हैं जिस वजह से उनको कमजोर आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है तथा उनके जीवन यापन करने में काफी कठिनाई आती है। इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के तहत 7 साल की उम्र के बाद वृद्ध जनों को 3000 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि छोटे कारोबारी व दुकानदार अपनी वृद्धावस्था के दौरान सशक्त व आत्मनिर्भर बन पाए।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के मुख्य तथ्य
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
किसके द्वारा घोषणा की गई | वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा |
आरम्भ तिथि | 31 मई 2019 |
योजना के लाभार्थी | देश के छोटे व्यापारी तथा दुकानदार |
योजना का उद्देश्य | देश के छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
योजना का लाभ | 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000 रुपये प्रदान करना |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन |
योजना का प्रकार | सरकारी योजना |
ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन करें | 3.2 लाख सीएससी केंद्र |
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- इस योजना को 31 मई 2019 मैं देश के प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया है।
- योजना को शुरू करने की घोषणा हमारी प्रिय वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा केंद्रीय बजट के दौरान किया गया था।
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के छोटे कारोबारी तथा व्यापारियों को शामिल किया गया है।
- प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के तहत आवेदन करने वाले छोटे कारोबारी तथा व्यापारियों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदक के 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000 रुपये की धनराशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
- योजना 50% सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना है
- इस योजना का लाभ व्यक्ति के 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद प्रदान किया जाएगा।
- Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojana के पंतप्रधान जीवन बीमा निगम एक नोडल एजेंसी कितना काम करती है।
- योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं पात्रता
- आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इसी योजना के अंतर्गत वही लोग पात्र हैं जो भारत में कारोबार तथा व्यापार करते हैं।
- भारत के बाहर व्यापार व छोटा कारोबार करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
- आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- जीएसटी पंजीकरण संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना आवेदन की प्रक्रिया
देश के जो इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करवाने के लिए आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ नजदीक के जन सेवा केंद्र में जाना होगा।
- जन सेवा केंद्र में जाने के बाद वहां के अधिकारी से आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की मांग करनी होगी।
- फॉर्म हासिल करने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- दस्तावेजों को अटैच करने के बाद आपको आवेदन पत्र को वहीं जमा कर देना होगा।
- उसके बाद आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी जैसे आपको भविष्य के लिए संभाल कर रखना है।
National Portal Of India- india.gov.in