IAY List 2024- इंदिरा गांधी आवास योजना (IAY) नई सूची, iay.nic.in List

आइये चर्चा करते है IAY List 2024 क्या है और Indira Gandhi Awas Yojana List ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया व इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्य नई सूची एवं आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया के बारे में ताजा खबर

IAY List:- ग्रामीण विभाग मंत्रालय द्वारा इंदिरा गांधी आवास योजना की नई सूची को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। देश के वह सभी इच्छुक नागरिक जिन लोगों ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है वह अब अपना नाम आसानी से ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके IAY List में खोज सकते हैं। जिन लोगों का नाम इस सूची में शामिल होगा उन्हें रहने के लिए पक्के घर मुहैया कराए जाएंगे। तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से IAY List 2024 में अपना नाम खोजने की पूरी प्रक्रिया स्पष्ट करने जा रहे हैं। इंदिरा गांधी आवास योजना सूची से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को विस्तार पूर्वक पढे।

Table of Contents

Indira Gandhi Awas Yojana List

हमारे देश के वह सभी नागरिक के जिन लोगों ने इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया है वह अब अपना नाम आसानी से IAY List मैं देख सकते हैं। सरकार द्वारा इस लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अब देश के लोगों को अपना नाम इस लिस्ट में देखने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लोग घर बैठे हैं इंटरनेट का उपयोग करके अपना नाम Indira Gandhi Awas Yojana List मैं देख सकते हैं। देश के इच्छुक लाभार्थी जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल होगा उन्हें सरकार द्वारा रहने के लिए पक्के घर मुहैया कराई रहेंगे।

IAY List
IAY List

IAY List का उद्देश्य

जैसे कि हम सब जानते हैं हमारे देश में अब भी काफी ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना खुद का घर नहीं बनवा पाते ऐसे में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा इंदिरा गांधी आवास योजना को  आरंभ किया गया है इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग जैसे कि अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति बिना बंधुओं कर्मचारी अल्पसंख्यकों और गैर sc-st वर्गों के लोगों को घर उपलब्ध करवाया जाएगा  भारत सरकार द्वारा 2022 तक हाउस फॉर ऑल का लक्ष्य पूरा करने का फैसला लिया गया है

IAY List In Highlights

योजना का नामइंदिरा गांधी आवास योजना
विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
घोषणा केंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्य   बीपीएल परिवारों को घर  उपलब्ध कराना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

IAY Cumulative Report Phase I

MoRD TARGET99,49,080
REGISTERED1,11,43,277
SANCTIONED98,34,432
COMPLETED90,70,680
FUND TRANSFERRED1,13,308.27

IAY Cumulative Report Phase II

MoRD TARGET1,28,73,299
REGISTERED82,36,994
SANCTIONED83,39,685
COMPLETED32,58,108
FUND TRANSFERRED61,184.73 

इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी

  • विकलांग
  • पूर्व सेवा कर्मी
  • महिलाएं
  • अनुसूचित जाति के लोग 
  • अनुसूचित जनजाति के लोग
  • मुफ्त बंधुआ मजदूर
  • विधवा महिलाएं
  • सांसदीय कर्मियों के परिजन
  • समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक

 

योजना के तहत मिलने वाली भुगतान राशि

IAY  योजना के तहत के ग़रीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले  अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बिना बंधुओं कर्मचारियों अल्पसंख्यकों और पर sc-st वर्गो धारकों को घर बनाने के लिए तीन किस्तों मे धनराशि प्रदान की जो कि कुछ इस प्रकार है 

इंस्टॉलमेंटवर्ष 2015-16वर्ष 2016-17वर्ष 2017-18
1969606.934512692495516
2101079216058002988986
3138698410508435583116

नए घर के निर्माण की धनराशि

  • मैदानी क्षेत्र  के लिए  ₹120000
  • पर्वतीय क्षेत्र  दुर्गम क्षेत्र एवं आईपीएल ब्लॉक के लिए एक लाख₹30000
  • लाभार्थी संस्था वित्त के लिए 70000 रुपए

इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्य

  • छत्तीसगढ़
  • राजस्थान
  • गुजरात
  • उड़ीसा
  • हरियाणा
  • महाराष्ट्र
  • केरला
  • कर्नाटका
  • तमिल नाडु
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • झारखंड
  • मध्य प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • उत्तर प्रदेश

इंपोर्टेंट प्वाइंट ऑफ इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट

  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य में कुशल श्रमिकों से करवाया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत एक तकनीकी सहायता एजेंसी राष्ट्रीय स्तर पर परियोजनाओं की निगरानी करती है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्लेन एरिया के लिए इकाई लागत को बढ़ाकर ₹120000 कर दिया गया तथा पहाड़ी इलाकों के लिए इस लागत को बढ़ाकर ₹130000 कर दिया गया है।
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत एक करोड़ परिवारों को न्यूनतम 25 स्क्वायर फीट का घर प्रदान किया जाएगा जिसमें बुनियादी आवश्यकता होगी जैसे कि बिजली तथा रसोईघर।
  • 2015 तक इस योजना के लाभार्थियों का चयन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की सूची से किया गया था। लेकिन अब इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन एसईसीसी लिस्ट 2011 के माध्यम से किया जाता है।
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट पर पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पहुंचाई जाती है जो कि उनके आधार कार्ड से लिंक है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्लेन एरिया के लिए इकाई लागत को बढ़ाकर ₹120000 कर दिया गया तथा पहाड़ी इलाकों के लिए इस लागत को बढ़ाकर ₹130000 कर दिया गया है।
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा शेयर की जाएगी। इसमें प्लेन एरिया में केंद्र सरकार 60% आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करेंगी तथा 40% राज्य सरकार आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करेगी। पहाड़ी क्षेत्र में केंद्र सरकार 90% आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करेगी तथा राज्य सरकार 10% आर्थिक सहायता की राशि लाभार्थियों को प्रदान करेगी।
  • केंद्र शासित प्रदेशों में आर्थिक सहायता की पूरी राशि केंद्र सरकार प्रदान करेगी।
Indira Gandhi Awas Yojana List
IAY List

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास योजना

इंदिरा गांधी आवास योजना की विशेषताएँ

  • इस योजना के तहत तकनीकी सहायता एजेंसी की स्थापना की गई है जो लोगों को वित्तीय सहायता तथा मकान के निर्माण में तकनीकी सहायता प्रदान करेगी
  • मैदानी क्षेत्र में इकाई सहायता को 70000 रुपए से बढ़ाकर 120000 रुपए और पर्वतीय राज्य दुर्गम क्षेत्र एवं आईपीएल ब्लॉक में 75000 रुपए से बढ़ाकर 130,000 रुपए कर दिया गया है
  • इस योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मनरेगा के साथ तालमेल के जरिए और अन्य समर्पित स्रोतों से शौचालय के लिए लोगों को ₹12000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
  • लाभार्थियों को बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जाएगा यह भुगतान प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 3 वर्षों में इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत 35 राज्यों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को अपना खुद का मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में धनराशि प्रदान की जाएगी
  • इस योजना के तहत भारत सरकार का 2022 तक हाउस फॉर ऑल का लक्ष्य है

आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड

लाभार्थियों की पीएमएवाई सूची में होने की उम्मीद करने वाले संभावित आवेदकों को इस सरकारी पहल के लिए सभी पात्रता और दस्तावेज़ आवश्यकताओं को जानना चाहिए। विभिन्न आय समूहों के लिए योग्यता के साथ, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अतिरिक्त पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं।

  • सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आदि।
  • पता प्रमाण जो उपर्युक्त दस्तावेजों में शामिल किया जा सकता है। यदि आवासीय पता वर्तमान पते के समान नहीं है, तो वर्तमान पते को प्रमाणित करने के लिए बिजली बिल, टेलीफोन बिल, आदि जैसे दस्तावेजों का उपयोग किया जा सकता है।
  • आवेदक का पैन कार्ड।
  • जिन व्यक्तियों को नौकरी पर रखा गया है, उनके लिए आय प्रमाण जिसमें 6 महीने का वित्तीय खाता विवरण, आईटीआर इत्यादि शामिल होना चाहिए।
  • प्रधानमन्त्री आवास योजना सूची, कंपनी पंजीकरण प्रमाण पत्र या व्यापार लाइसेंस के साथ-साथ उनके वित्तीय खातों के 3 महीने के विवरणों के लिए स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए अनिवार्य है। इसके अलावा, उन्हें पिछले 2 वर्षों का आईटीआर भी प्रस्तुत करना होगा।
  • खरीदी या निर्मित की जा रही संपत्ति का प्रमाण।
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उनके पास भारत में कोई घर या संपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, किसी भी परिवार के सदस्य को एक ईंट और मोर्टार घर का भी त्याग नहीं करना चाहिए।
  • जो व्यक्ति अपना घर खरीद रहे हैं या निर्माण कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पहल नवीकरण या अन्य उद्देश्यों के लिए लागू नहीं है।
  • आवेदकों को किसी अन्य सरकारी आवास पहल से लाभ नहीं होना चाहिए था।
  • पीएमएवाई सूची पर होने की उम्मीद करने वाले आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न दस्तावेज भी नीचे उल्लिखित हैं। यह सूची हर आवेदक के लिए समान है, चाहे वह शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के लिए हो।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटोकॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

इंदिरा आवास योजना के तहत फंड ट्रांसफर रिपोर्ट

इस योजना को ग्रामीण आवास योजना के नाम से  भी जाना जाता है इस योजना के अंतर्गत अब तक 1,57,70,485 लव भर्ती पंजीकृत हुए हैं जिसमें से केंद्र सरकार द्वारा 1,42,77,807 मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं और 1,00,28,984  मकानों का कार्य पूरा हो चुका है और अब तक इस योजना के अंतर्गत 1,44,745.05  करोड़ की धनराशि लाभार्थी युवक को प्रदान की जा चुकी है

इंदिरा गांधी आवास योजना के लिए पात्रता और जरूरी कागजात

  • बीपीएल परिवार  अनुसूचित जाति /जनजाति और अल्पसंख्यक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • जिनका अपना घर नहीं है।
  • परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड।

इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको इंदिरा गांधी आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस व्हाट्सएप पर आपको Awaassoft के सेक्शन में जाना है।
  • यहां आपको Data Entry के विकल्प पर क्लिक करना है।
इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया
IAY List Offcial Website
  • क्लिक करने के बाद आपको पंचायत तथा ब्लॉक स्तर पर मिला हुआ यूज़र आईडी तथा पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना है।
  • लॉग इन करने के बाद आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड को बदलना होगा।
  • उसके बाद आपको लॉगइन पेज पर चार विकल्प दिखाई देंगे जैसे के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन, आवाज ऐप द्वारा खींची गई फोटो का सत्यापन, स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना, एफपीओ के लिए आर्डर शीट तैयार करना आदि
  • इन विकल्पों में से आपको सबसे पहले वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पहुंची ले सभी जानकारी जैसे Personal Details, Bank A/C Details, Convergence Details तथा Details From Concern Office दर्ज करनी है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।

IAY सूची का डेटा श्रेणीवार ऑनलाइन कैसे देखें?

SECC IAY सूची का डेटा श्रेणीवार ऑनलाइन देखने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

IAY सूची का डेटा श्रेणीवार ऑनलाइन कैसे देखें?
Beneficiary List
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको इस वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा जिसमें आपको “अपनी ग्राम पंचायत की PWL डाउनलोड करें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको लाभार्थियों की संख्या और कुल निरस्त किए गए लाभार्थियों संख्या का पता चल जाएगा।
  • यहां पर दिखाए गए लिस्ट में आपको अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक और अन्य केटेगरी का डाटा देखेगा।
  • इस लिस्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो।

इंदिरा आवास योजना लाभार्थी सूची- IAY list 2024

अगर आपने इंदिरा गांधी आवास योजना में आवेदन कर दिया है तो आप IAY list को चेक कर सकते हो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • इसके लिए आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
इंदिरा आवास योजना लाभार्थी सूची
इंदिरा आवास योजना
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे लेकिन आपको Stakeholder पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको ड्राप डाउन मेन्यू में IAY LIst/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
IAY Beneficiary List
IAY Beneficiary List
  • अब एक नया पेज खुलेगा वहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
IAY List Details
  • इसके बाद आपके सामने इंदिरा गांधी आवास योजना की सूची की पूरी जानकारी होगी।

SECC फैमिली मेंबर डिटेल देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको  इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा 
  • इस होम पेज पर आपको Stakeholder  का सेक्शन दिखाई देगा
  • इस सेक्शन में से आपको SECC Family Member Details  का विकल्प दिखाई देगा
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
  • इस पेज पर आपको स्टेट और PMAYID  का चयन करना है
  • चयन करने के बाद आपको Get Family Member Details  के बटन पर क्लिक करना है
  • इस तरह से आपके सामने पूरी डिटेल्स खुल कर आ जाएंगी

आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इंदिरा गांधी आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • आपको इस पेज पर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको आवेदन स्थिति देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आवेदन स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

एफटीओ ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको एफ टी ओ ट्रैकिंग के लिंक पर क्लिक करना है।
एफटीओ ट्रैक करने की प्रक्रिया
FTO Track
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना एफटीओ नंबर या फिर पीएफएमएस आईडी दर्ज करनी है।
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप एक्टिव ट्रैक कर पाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर जाना है।
  • गूगल प्ले स्टोर जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में Pradhanmantri Awaas Yojana दर्ज करना है।
  • दर्ज करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी
  • इस सूची में आप को सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्या करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में ऐप डाउनलोड हो जाएगी

फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको मैन्युबार में सीधे हाथ को क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने विकल्पों की सूची खुलकर आएगी।
  • इन विकल्पों में से आपको Feedback के विकल्प पर क्लिक करना है।
फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया
Feedback Submit
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे Name, Email, Mobile Number, Subject तथा Feedback दर्ज करनी है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपका फीडबैक दर्ज हो जाएगा।

ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सीधे हाथ को मैंने ऊपर के लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने विकल्पों की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • इन विकल्पों में से आपको Public Grievance के विकल्प पर क्लिक करना है।
ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
Grievance Registration
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको Grievance के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको Lodge Public Grievance विकल्प का चयन करना है।
ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
Grievance Status
  • इस प्रकार आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा
  • आपको लॉगइन करना है। लोगिन करने के बाद आपके सामने ग्रीवेंस फ्रॉम खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करनी है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपका ग्रीवेंस दर्ज हो जाएगा।

ग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको मैन्युबार के लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आएंगे।
  • इन विकल्पों में से आपको Public Grievance के विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा
  • इस पेज पर आपको ग्रीवेंस के सेक्शन में जाना है
  • यहां आपको View Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
Public Grievance
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा
  • यहां आपको Registration Number, Email ID तथा Security Code दर्ज करना है
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप ग्रीवेंस स्टेटस देख पाएंगे

PMAY पूर्णता की सूची

राज्यलक्ष्यपूरा कर लिया हैसमापन %
अरुणाचल प्रदेश18,7212091.12%
असम5,15,8572,30,44444.67%
बिहार21,88,9768,82,20840.3%
छत्तीसगढ़9,39,3357,39,42078.72%
गोवा427255.85%
गुजरात3,35,0042,02,62160.48%
हरियाणा21,50217,24080.18%
हिमाचल प्रदेश8,2856,88883.14%
जम्मू और कश्मीर1,01,70421,19020.83%
झारखण्ड8,50,7915,72,99967.35%
केरला42,43116,63539.2%
मध्य प्रदेश22,35,69315,23,69968.15%
महाराष्ट्र8,04,3214,03,19250.13%
मणिपुर18,6408,49645.58%
मेघालय37,94515,87341.83%
मिजोरम8,1002,52631.19%
नागालैंड14,3811,48310.31%
ओडिशा17,33,02210,96,41363.27%
पंजाब24,00013,62356.76%
राजस्थान11,37,9077,43,07265.3%
सिक्किम1,0791,04596.85%
तमिल नाडु5,27,5522,19,18241.55%
त्रिपुरा53,82726,22048.71%
उत्तर प्रदेश14,61,51613,89,50795.04%
उत्तराखंड12,66612,35497.54%
वेस्ट बंगाल24,80,96214,22,45157.33%
अंडमान निकोबार1,37227319.9%
दादरा & नगर हवेली7,6054115.4%
दमन एंड दिउ151386.67%
लक्षद्वीप11532.61%
पुडुचेर्री000
आंध्र प्रदेश1,70,91246,71827.33%
कर्नाटक2,31,34979,54734.38%
तेलंगाना000
टोटल1,59,86,01296,95,53060.65%

Contact Us

  • PMAYG Technical Helpline Number
  • Toll-Free Number: 1800-11-6446
  • Mail us: support-pmayg@gov.in
  • PFMS Technical Helpline Number
  • Toll-Free Number: 1800-11-8111
  • Mail us: helpdesk-pfms@gov.in 

Leave a Comment