Free Ration Card 2024- फ्री राशन कार्ड डाउनलोड | State Wise List

Free Ration Card ऑनलाइन चेक और फ्री राशन कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया व Ration Card State Wise List देखने की प्रक्रिया जाने

Free Ration Card:- कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुए सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को राहत देने के लिए मुफ्त राशन कार्ड योजना 2024 को आरंभ किया गया है। देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह राशन कार्ड योजना के तहत मुफ्त में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Free Ration Card 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे फ्री राशन कार्ड योजना क्या है, इसका उद्देश्य क्या है तथा इसमें आवेदन की प्रक्रिया क्या है प्रदान करने जा रहे हैं। कृपया आर्टिकल अंत तक पढ़े।

Table of Contents

Free Ration Card 

फ्री राशन कार्ड योजना हमारे देश के उन नागरिकों के लिए चलाई गई है जिन नागरिकों को कोरोना वायरस के समय काफी संकटों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन लोगों के पास ना ही खाने को कुछ है और ना ही खरीदने को पैसे हैं। इस समस्या को देखते हुए देश में राज्य सरकारों द्वारा अपने-अपने राज्य के बीपीएल परिवारों को मुफ्त में राशन कार्ड प्रदान करने के लिए इस योजना को आरंभ किया गया है। अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत मुफ्त में राशन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हो फ्री राशन कार्ड योजना के तहत आवेदन करवाना होगा।

Free Ration Card
Free Ration Card

मेरा राशन ऐप

मेरे राशन आपको उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। इस ऐप के माध्यम से अब लोग घर बैठे ही राशन प्राप्त कर सकेंगे। इस ऐप को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को समय समय पर राशन की दुकानों पर चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़े। वह घर बैठे ही राशन से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें। इस ऐप के माध्यम से उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी। राज्य के जो प्रवासी मजदूर हैं उन लोगों को इस ऐप का काफी लाभ प्राप्त होगा। इस ऐप को आप जहां रह रहे हैं वहीं से उपयोग कर राशन प्राप्त कर सकते हैं

फ्री राशन कार्ड का उद्देश्य

जैसे कि हम सब जानते हैं के राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। और हमारे देश मैं काफी ऐसे बीपीएल परिवार हैं जिन्होंने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अभी तक राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई नहीं किया है। और बिना राशन कार्ड उनके लिए जीवन स्तर करना काफी मुश्किल है इसी चीज को मध्य नजर रखते हुए सरकार द्वारा फ्री राशन कार्ड योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के बीपीएल परिवार आसानी से फ्री राशन कार्ड योजना के तहत आवेदन करवा सकते हैं और निशुल्क राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: ‎वन नेशन वन राशन कार्ड

फ्री राशन कार्ड के मुख्य तथ्य

योजना का नामफ्री राशन कार्ड योजना 2024
किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
योजना के लाभार्थीदेश के बीपीएल नागरिक
योजना का उद्देश्यदेश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को मुफ्त राशन कार्ड प्रदान करना
राशन कार्ड की अवधि3 महीने

फ्री राशन कार्ड अप्लाई (Free Ration Crad)

मुफ्त राशन कार्ड योजना हाल ही में ही केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत देश के एपीएल बीपीएल गरीब परिवारों को मुफ्त में 5 किलो राशन डालें और अन्य वस्तुएं प्रदान की जाएंगी। यह योजना नागरिकों के लिए बेहद फायदेमंद है जिन्होंने अब तक राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है। अगर आप भी उन नागरिकों में से एक है तो आप को मुफ्त राशन कार्ड योजना के लिए आवेदन करवाना होगा।

Free Ration Card 
Free Ration Card 

सभी जानकारी मेरा राशन ऐप पर उपलब्ध

इस ऐप को हमारे देश के प्रवासी मजदूरों की परेशानियों को दूर करने के लिए शुरू किया गया है। अब देश का कोई भी व्यक्ति इस ऐप को अंग्रेजी व हिंदी भाषा में संचालित कर उपयोग कर सकता है। इस ऐप को सभी यूजर्स के लिए काफी आसान बनाया गया है। मेरा राशन आपके माध्यम से आप राशन से संबंधित सभी जानकारी जैसे राशन की जानकारी अनाज की जानकारी पिछले 6 महीने के ट्रांसलेशन आधार सीडिंग आदि प्राप्त कर सकते हैं। आपको केवल इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने आधार कार्ड को रजिस्टर कराना होगा। आपको इस ऐप के माध्यम से राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक से संबंधित जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ-साथ आप इस ऐप का उपयोग करके अपने राशन डीलर भी बदल सकते हैं और उनसे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मेरा राशन ऐप पर रजिस्ट्रेशन और पात्रता जाने

मेरा राशन ऐप के पूरे सिस्टम को गूगल मैप से जोड़ा गया है। यह सुविधा आपको डीलर से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेगी। अब आप देश के किसी भी कोने से मेरे राशन ऐप का उपयोग करके अपने डीलर से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु आपको इस ऐप में रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको राशन से संबंधित सभी जानकारी जैसे मेंबर आधार नंबर राशन की कीमत आदी खुलकर आ जाएगी। साथ-साथ आप इस ऐप का उपयोग करके आधार सीडिंग की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। 

  • अब आपको अपना राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं आप घर बैठे इस ऐप का उपयोग करके कर सकते हैं।

डुप्लीकेट राशन कार्ड

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि राशन कार्ड हमारे लिए एक काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस दस्तावेज़ का उपयोग करके देश के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। और साथ-साथ इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपका राशन कार्ड खो गया है तो आप इस स्थिति में अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवा सकते हैं। 

  • डुप्लीकेट राशन बनवाने के लिए आपको राशन कार्ड का नंबर परिवार के मुख्य के पासपोर्ट साइज फोटो परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड तथा प्रार्थना पत्र जमा करना अनिवार्य है। 
  • यदि आपका राशन कार्ड चोरी हो गया है तो आप एफ आई आर की फोटोकॉपी भी आवेदन पत्र के साथ जमा कर सकते हैं।

दिल्ली में अस्थाई राशन कार्ड

दिल्ली की सरकार अरविंद केजरीवाल द्वारा उन सभी परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित करवाई जा रही है जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है। फ्री राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा ई कूपन की सुविधा को शुरू किया गया है। इस सुविधा के तहत दिल्ली के सभी गरीब परिवार के सदस्य को 5 किलो गेहूं और 3 महीने तक प्रति परिवार 1 किलो दाल प्रदान की जाएगी। यह सरकार द्वारा देश के गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

राशन कार्ड के प्रकार

जैसे कि हम सब जानते हैं राशन कार्ड हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस कार्ड के माध्यम से लोग अनाज पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं तथा उन्हें कम दामों में खरीद सकते हैं।

  • एपीएल राशन कार्ड- एपीएल राशन कार्ड देश के उन नागरिकों को प्रदान किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
  • बीपीएल राशन कार्ड- बीपीएल राशन कार्ड देश के उन नागरिकों को प्रदान किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। 
  • एएवाई राशन कार्ड- एमवाई राशन कार्ड उन लोगों को प्रदान किया जाता है जो बहुत ही ज्यादा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
  • अन्नपूर्णा राशन कार्ड- यह राशन कार्ड उन लोगों को प्रदान किया जाएगा जो असहाय अति गरीब और अभावग्रस्त है। यह राशन कार्ड उन लोगों को प्रदान किया जाएगा जिनकी आय का कोई साधन नहीं है। 

मुफ्त राशन कार्ड योजना

सरकार की तरफ से यदि लोग राशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को ई कूपन पास की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस कूपन के माध्यम से सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लोगों को राशन प्रदान किया जाएगा। PMGKY के तहत GOI NFSA के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य और 1 किलोग्राम दाल प्रति परिवार को 3 महीने के लिए उक्त में प्रदान किया जाएगा।

(दिल्ली) राजधानी के अस्थाई राशन कार्ड

अस्थाई राशन कार्ड दिल्ली सरकार द्वारा उन लोगों को प्रदान किया जाएगा जिन लोगों के पास अभी तक कोई राशन कार्ड नहीं है। दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। राशन कार्ड का इस्तेमाल करके आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग मुफ्त में राशन प्राप्त कर सकते हैं जिसके माध्यम से वे आसानी से अपना जीवन यापन कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: ग्रीन राशन कार्ड

राशन कार्ड के उपयोग

देश के नागरिक राशन कार्ड का उपयोग नीचे दिए गए सभी जगहों पर कर सकते हैं

  • गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए
  • एफपीएस एरिया की दरों पर राशन लेने के लिए
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए
  • बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए
  • जीवन बीमा करवाने के लिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए
  • मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए
  • सिम कार्ड खरीदने के लिए
  • स्कूल-कॉलेज के लिए
  • कोर्ट कचहरी के लिए
  • स्कॉलरशिप लेने के लिए
  • अन्य सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए

राशन कार्ड मैं नए सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

नवजात शिशु के लिए
  • ओरिजिनल राशन कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
नई बहू का नाम जोड़ने के लिए
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • माता पिता के राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility)
  • भारत के स्थाई निवासी ही अस्थाई राशन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।
  • हाल ही के नवविवाहित जोड़े भी मुफ्त राशन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।
  • राशन कार्ड केवल परिवार के मुख्य के नाम से ही जारी किया जाएगा।
  • सभी बीपीएल आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक

फ्री राशन कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

देश के जो इच्छुक लाभार्थी फ्री राशन कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन करवाना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है

  • सर्वप्रथम आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको e Coupon/ Free Ration Card के विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • आपको इस ओटीपी को दर्ज करना है
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • नंबर सत्यापित होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • अपने राज्य के हिसाब से काम का चयन करना है
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे परिवार के मुखिया का नाम आयु आधार नंबर तथा परिवार में सदस्यों की संख्या दर्ज करनी है।
  • दर्ज करने के बाद आपको अपने क्षेत्र की जानकारी और पता दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको परिवार के मुखिया का आधार कार्ड तथा परिवार के सदस्यों के फोटो अपलोड करने होंगे
  • सभी प्रक्रिया के चरण दर चरण पूरे होने पर आपके मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा।
  • आपको इस संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक करना है तथा अस्थाई राशन कार्ड डाउनलोड करना है

निशुल्क राशन कार्ड राज्यवार सूची (State Wise List)

राशन कार्ड विवरण भारत के सभी राज्य द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। अब आप घर बैठे ही राज्य द्वारा जारी पोर्टल पर राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन मोड के माध्यम से देख सकते हैं। यहां हम आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड के राशन कार्ड सूची की जांच से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे। तथा आप नीचे दिए गए प्रत्येक राज्य के लिंक पर क्लिक करके आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं |

राज्य
Delhi
Assam
Arunachal Pradesh
Andhra Pradesh
Bihar
Chhattisgarh
Chandigarh
Goa
Himachal Pradesh
Haryana
Gujarat
Jharkhand
Karnataka
Kerala
Manipur
Maharashtra
Madhya Pradesh
Odisha
Punjab
Rajasthan
Tamil Nadu
Telangana
Sikkim
Uttarakhand
Uttar Pradesh
West Bengal

राशन कार्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • जहां आपको अपने पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद आपको संशोधन फॉर्म का चयन करना है।
  • चयन करने के बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी।
  • इसे आप को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है।
  • प्रिंट करने के बाद इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करनी है।
  • जानकारियाँ दर्ज करने के बाद आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ अटैच करने हैं।
  • दस्तावेज़ अटैच करने के बाद इसे आपको ईमित्र या अपने निकट के सीएससी केंद्र में आपको राशन कार्ड में जो भी संशोधन करना है उसे ठीक कराए।
  • ठीक कराने के बाद आपको एक अनु क्रमांक संख्या प्रदान की जाएगी।
  • इस संख्या को आपको संभाल कर रखना है।
  • इस प्रकार आपका संशोधन हो जाएगा।

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया

केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। यदि आप भी अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है

  • सर्वप्रथम आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Start Now के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना ऐड्रेस और राज्य दर्ज करना है।
  • दर्ज करने के बाद आपको अन्य विकल्पों में से Ration Card Benefit के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको विकल्प राशन कार्ड स्कीम को चुनना है
  • चुनने के बाद आपको यहां राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा ईमेल को दर्ज करना है।
  • दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • आपको इस ओटीपी को दर्ज करना है।
  • दर्ज करने के कुछ समय बाद आपके सामने एक नोटिफिकेशन आएगा।
  • आपको इसे पोस्ट करना है इस तरह से आपका आवेदन वेरीफाई हो जाएगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद राशन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

मेरा राशन ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा
  • जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
  • इस होम पेज पर आपको सर्च बार में मेरा राशन ऐप दर्ज करना है
  • दर्ज करने के बाद आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी
  • इस सूची में से आप को सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा
  • इस पेज पर आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है
  • आपके डिवाइस में ऐप डाउनलोड हो जाएगा
  • इस आप को खोने के बाद आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा
  • राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद आपके सामने संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी

डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने राज्य के खाद रसद आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
  • इस होम पेज पर आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा
  • इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इस प्रकार आप डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं

डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑफलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या फिर ब्लॉक में जाना होगा
  • वहां जाने के बाद आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड आवेदन पत्र की मांग करनी होगी
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करनी होगी
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने होंगे
  • दस्तावेज अटैच करने के बाद आपको यह फॉर्म वही जमा कर देना होगा
  • सफलतापूर्वक सत्यापन करने के बाद आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा

राशन कार्ड मैं नए सदस्यों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया

यदि आप भी अपने परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना है।
  • विभाग में जाने के बाद आपको सदस्य का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म की मांग करनी होगी
  • फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको इसमें सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी
  • सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने होंगे।
  • अटैच करने के बाद आपको फॉर्म आवेदन शुल्क के साथ आगे जमा करना होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपको कर्मचारियों द्वारा रिफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा।
  • इस रिफरेंस नंबर को आप को संभाल कर रखना है क्योंकि इसका उपयोग करके आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
  • फॉर्म को सत्यापन करने के 2 हफ्ते बाद ही आपको राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा

ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने राज्य के खाद्य अपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • यहां आपको अपने पोर्टल पर लॉग इन करना है।
  • लोगिन करने के बाद आपको सदस्य का नाम जोड़ने के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी है।
  • जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको अपने दस्तावेज अटैच करने हैं
  • दस्तावेज़ अटैच करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर रिफरेंस नंबर आ जाएगा
  • आपको इस नंबर को संभाल कर रखना है।
  • इस नंबर का इस्तेमाल करके आप आवेदन की स्थिति प्राप्त कर सकते हैं।
  • फॉर्म के सत्यापन होने के बाद आप को राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा।
फ्री राशन ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना है।
  • प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में Free Ration App दर्ज करना है।
  • दर्ज करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • इस सूची में आप को सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपके मोबाइल में ऐप डाउनलोड हो जाएगी।
जिलावार राशन कार्ड कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको राशन कार्ड से संबंधित कोई भी कठिनाई या आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न आता है तो आप नीचे दी हुई सूची में अपने जिले से संबंधित दिए गए टोल फ्री नंबर या ईमेल आईडी पर इस प्रश्न का जवाब ले सकते हैं आपको इसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिलेवार राशन कार्ड कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर की सूची कुछ इस प्रकार है

राज्यटोल फ्री नंबरईमेल आईडीलैंडलाइन नंबर
अंडमान एंड निकोबार आईलैंड1967, 1800-343-3197dircs@and.nic.in03192233345
आंध्र प्रदेश1967, 1800-425-2977pds-ap@nic.in040-23494808/ 822
आसाम1967, 1800-345-3611directorfcsca-as@assam@gov.in9435064841
अरुणाचल प्रदेश1967dfpsarun@gmail.com03602244290
बिहार1800-3456-194secy-fsc-bih@nic.in06122223051
छत्तीसगढ़1967, 1800-233-3663dirfood.cg@gov.in0771-2511974
चंडीगढ़1967, 1800-180-2068fcs-chd@nic.in01722703956
दमन एंड दिउ1967dycollg-dmn-dd@nic.in02602230607
दादरा एंड नगर हवेली1967, 1800-233-4004supplyoffice.sil@gmail.com0260-2640663
दिल्ली1967, 1800-110-841cfood@nic.in011-23378759
गोवा1967, 1800-233-0022dir-csca.goa@nic.in08322226084
गुजरात1967, 1800-233-5500secfcs@guj.gov.in , dire-cs-fcs@gujarat.gov.in07923251163, 07923251165, 07923251170
हिमाचल प्रदेश1967, 1800-180-8026 dfs-hp@nic.in , hpepds@gmail.com01772623749, 01772623746
हरियाणा1967, 1800-180-2087foods@hry.nic.in01722701366
झारखंड1967, 1800-345-6598, 1800-212-5512pgmsgov.jhar@gmail.com , pgms@dfcajharkhand.in , food.secy@gmail.com06512400960, 0651-712-2723, 0896-958-3111
जम्मू कश्मीर1967, 1800-180-7011 (Kashmir), 1800-180-7106 (Jammu)jk.fcsca@jk.gov.in01942506084, 01912566188, 01912472375
केरला1967, 1800-425-1550essentialscommodity@gmail.com04712320578
कर्नाटका1967, 1800-425-9339prs-fcs@karnataka.gov.in080-22259024, 080 – 22034562
लक्ष्यदीप1800-425-3186dfcs_lk@nic.in , dirfcs_lk@nic.in04896263703, +91-4896-262012
मध्य प्रदेश1967, 181mpportal@mp.gov.in07552441675
महाराष्ट्र1967, 1800-22-4950helpline.mhpds@gov.in022-22025308, 022-22024592, 022-22042314, 22025277
मणिपुर1967, 1800-345-3821ranjan.yumnam@gov.in , cmmani@nic.in , cs-manipur@nic.in0385-2450137, 0385-2451144, 0385-2450064, 8413975150
मेघालय1967, 1800-345-3670fcsca-meg@nic.in0364-2224108
मिजोरम1967, 1860-222-222-789, 1800-345-3891fcscamizoram@gmail.com03892322872
नागालैंड1800-345-3704, 1800-345-3705stateportal-ngl@negp.gov.in03702233347
उड़ीसा1967, 1800-345-6724, 1800-345-6760fcswsc@nic.in06742536892
पुडुचेरी1800-425-1082 (Puducherry), 1800-425-1083 (Karaikal), 1800-425-1084 (Mahe), 1800-425-1085 (Yanam)civil.pon@nic.in04132253345
पंजाब1967, 1800-3006-1313secy.fs@punjab.gov.in01722742803
राजस्थान1800-180-6127afcfood-rj@nic.in01412227352
सिक्किम1967, 1800-345-3236secy-food@sikkim.gov.in03592202708
तमिल नाडु1967, 1800-425-5901webadmin.tn@nic.in04325665566, 04428592828
तेलंगाना1967, 1800-4250-0333dir_cs@ap.gov.in04023310462
त्रिपुरा1967, 1800-345-3665dir.fcs-tr@nic.in03812326308
उत्तर प्रदेश1967, 1800-180-0150up.fncs@gmail.com05512239296
उत्तराखंड1800-180-2000, 1800-180-4188comm-fcs-uk@nic.in01352780765
वेस्ट बंगाल1967, 1800-345-5505ica-dept@wb.gov.in03322535293

Leave a Comment