छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड 2024: Check Online Misal Bandobast Record

आइये देखते है छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड 2024 चेक कैसे करे और Chhattisgarh Misal Bandobast Record चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया व मिसल बंदोबस्त रिकार्ड की जानकारी Contact Details द्वारा प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में ताजा खबर

छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड:- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा नागरिकों को कई महत्वपूर्ण सरकारी सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जाता है ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड देखने की Online Portal भी शुरू किया गया है जोकि काफी महत्वपूर्ण पोर्टल माना जाता है इसकी सहायता से कोबरा, दुर्ग, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर, धमतरी,रायपुर के Chhattisgarh Misal Bandobast Record को आसानी से कोई भी नागरिक देख सकता है ऐसे में यदि कोई नागरिक मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड को देखना चाहता है तो उसके बारे में हम इस लेख में विस्तार से जानकारी आपको प्रदान करेंगे।

Chhattisgarh Misal Bandobast Record

यदि मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड की बात की जाए तो वर्ष 1929 से 1943 तक भारत की जितनी भी भूमि है उसे ब्रिटिश सरकार के द्वारा माप करा कर उसके रिकॉर्ड को तैयार किया गया था और इसी Record को Misal Bandobast Record के नाम से जानते हैं हालांकि वर्तमान समय में सभी राज्यों के द्वारा भी अपनी अपनी अलग रिकॉर्ड तैयार किए जाते हैं जिससे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी अपने मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड को ऑनलाइन माध्यम से जारी करती है जिसे आसानी से मोबाइल के द्वारा देखा जा सकता है ऐसे में अब राज्य के नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वह आसानी से घर बैठे ही इन सब जानकारियों को प्राप्त कर सकेंगे।

Chhattisgarh Misal Bandobast Record
Chhattisgarh Misal Bandobast Record

यह भी पढ़े: भू नक्शा छत्तीसगढ़

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड का उद्देश्य क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को एक बेहतर Digital Platform प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ मिशन बंदोबस्त रिकॉर्ड Online Portal की शुरूआत की है जिसके माध्यम से अब कोरबा भूमि से जुड़ी हुई सभी जानकारियां नागरिकों को आसानी से घर बैठे ही प्राप्त हो पाएगी हालांकि पहले इन्हीं जानकारियों को प्राप्त करने के लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी अब राज्य के नागरिक छत्तीसगढ़ राज्य के जितने भी ज़िले हैं उसके CG Misal Bandobast Record आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

Key Highlights of CG Misal Bandobast Record

लेख छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड 2024
संचालनछत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा
शुरुवातवर्ष 1929 से 1943 तक अंग्रेजों के द्वारा पूरे भारत वर्ष में
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से भूमि का मिसल रिकॉर्ड प्रदान करना
चेक करने की प्रक्रिया Online

CG Misal Bandobast Record का क्या लाभ है?

  • छत्तीसगढ़ राज्य के जितने भी नागरिक हैं वह आसानी से घर बैठे हैं CG Misal Bandobast Record के माध्यम से अपनी भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • यदि कोई नागरिक अपनी भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड के माध्यम से बिना पैसे खर्च किए आसानी से यह जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
  • राज्य के नागरिकों को अपनी भूमि से संबंधित Record की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत जितने भी जिले आते हैं उन सभी के CG Misal Bandobast Record आसानी से प्राप्त हो सकेंगे।

यह भी पढ़े: भूमि जानकारी

छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक हैं और आप CG Misal Bandobast Record को ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं उसके लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा Launch की गई अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
 Chhattisgarh Misal Bandobast Record
Chhattisgarh Misal Bandobast Record
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको इस योजना से संबंधित कुछ जानकारियों को दर्ज करना होगा इसमें मुख्य रूप से आपको ज़िला,तहसील,राजस्व नंबर,गांव अभिलेख को चुन लेना होगा।
  • जब आपके द्वारा सभी जानकारियों को दर्ज कर दिया जाए तो आपको नीचे दिए गए खोजें की Button पर Click कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने CG Misal Bandobast Record लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • अब आपको उस List के अंतर्गत अपना नाम ढूंढ कर Select करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आप आसानी से लाभार्थी सूची को देख कर उसे Download भी कर सकेंगे।
  • इस प्रकार से आप छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड को अपने मोबाइल फोन में घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे।

CG मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड/ कोरबा भूमि ऑनलाइन देखने की प्रकिया

  • यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं और कोरबा भूमि ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ शासन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको अपनी कोरबा भूमि से संबंधित जानकारियों को दर्ज करना होगा जैसे जिला,तहसील,गांव,ग्राम पंचायत आदि जानकारियों को चुन लेने के बाद आपको खोजें Button पर Click कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने कोरबा भूमि की जानकारी खुलकर आ जाएगी जिसे आप आसानी से Printout करके निकाल भी सकते हैं।
मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड को नाम से चेक करने की प्रकिया
  • यदि आप नाम के द्वारा अपने Record को Check करना चाहते हैं उस के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ शासन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको नाम के अनुसार खोजे का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • जहां पर आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपना नाम और तहसील को चुन लेना होगा और खोजें के Button पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने आपकी भूमि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
  • जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में Download करके देख भी सकेंगे।
Contact Details
  • राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र
  • कमरा संख्या -15,
  • क्लेक्टरेट घड़ी चौक के पास ,
  • रायपुर छत्तीसगढ़ 492001
  • Phone Number: 0771 – 2427920
  • Email ID: raipur.cg@nic.in
छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड कबसे कब तक अंग्रेजों द्वारा रखा गया था?

मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड की बात की जाए तो वर्ष 1929 से 1943 तक भारत की जितनी भी भूमि है उसे ब्रिटिश सरकार के द्वारा माप करा कर उसके रिकॉर्ड को तैयार किया गया था।

छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड के अंतर्गत कौन सी जानकारी प्रदान की जाती है?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा जितनी भी भूमि से संबंधित जानकारी होती है उसे ऑनलाइन माध्यम से मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड के अंतर्गत दर्ज किया जाता है ऐसे में कोरबा भूमि आदि की संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की जा सकती है।

Leave a Comment